hindiword2

Thursday, June 27, 2019

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद मिलते हैं कई विकल्प

ग्रेजुएशन करने के बाद युवाओं को जॉब के लिए कई ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें वह अपनी स्वेच्छा से किसी भी फील्ड को चुनकर अपना भविष्य संवार सकता है। शैक्षणिक अथवा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है, हमारे द्वारा की गई परीक्षा की तैयारी। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि परीक्षा की तैयारी से पहले हमें अपना एक लक्ष्य तय कर लेना चाहिए। इसके बाद संबंधित परीक्षा से संबंधित विषय के महत्वपूर्ण तथ्यों को लिखे और उसका लगातार अभ्यास करें। यह कहना है जिला अस्पताल में बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ तथा आंचल मदर मिल्क बैंक के प्रभारी डॉ. धर्मसिंह मैनावत का। वे गुरुवार को दैनिक भास्कर के संवाद कार्यक्रम में फोन पर बच्चों, अभिभावकों एवं युवाओं द्वारा कॅरिअर संबंधी पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कॅरिअर बनाने के लिए विद्यार्थी को स्कूल में पढ़ते समय अपना लक्ष्य तय कर लेना चाहिए। इसके बाद वह पूरी एकाग्रता और लगन से उस दिशा में मेहनत करता है तो वह किसी भी परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त कर सकता है। वहीं उन्होंने युवाओं को जानकारी दी कि हमेशा अभ्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर तैयारी पर फोकस करना चाहिए। यदि लक्ष्य बनाकर तैयारी की तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।

प्रश्न: बीएसटीसी कर रहा हूं, पुलिस सेवा में जाना है। मोहित गोस्वामी, बसेड़ी।

उत्तर: सबसे पहले तो आप करना क्या चाहते हैं, यह निर्धारित करें। कारण है कि आप बीएसटीसी कर रहे हैं तो इससे पुलिस भर्ती का कोई संबंध नहीं है। पुलिस सेवा में जाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपनी फिजिकल फिटनेस ठीक करनी होगी। पुलिस भर्ती में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद का इम्तिहान होता है। वैसे आप बीएसटीसी करने के बाद शैक्षणिक क्षेत्र में भी अपना कॅरिअर बना सकते हैं।

प्रश्न: बेटे को कैसे प्रेरित करूं, तरीका बताएं। रामबाबू, अभिभावक चिलाचौंद।

उत्तर: आपके बेटे प्रदीप ने 12वीं कक्षा गणित विषय से पास कर ली है और आपने अब तक उसके मन की बात जानने की कोशिश नहीं की। इसलिए सबसे पहले तो यह जानने की कोशिश करें कि प्रदीप भविष्य में किस फील्ड में जाना चाहता है और उसकी रुचि किस में है। वैसे उसके लिए इंजीनियरिंग का क्षेत्र सबसे ज्यादा अच्छा रहेगा। इसके बाद उसे प्रेरित करें। इसके लिए किसी विषय विशेषज्ञ के पास बेटे को ले जाकर काउंसलिंग भी करा सकते हैं। चूंकि गणित विषय उसका पसंदीदा है तो आईआईटी में जाने के लिए प्रेरित करें। वह सिविल सर्विसेज की तैयारी भी कर सकता है।

प्रश्न: बीएससी एग्रीकल्चर में कॅरिअर की संभावनाएंं क्या हैं।

अजय कुमार, सरमथुरा।

उत्तर: आपने 12वीं कक्षा एग्रीकल्चर स्ट्रीम में की है तो आप इसी में अपनी बीएससी भी करें। एग्रीकल्चर के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने की अपार संभावनाए हैं। बीएससी कंपलीट पूरी होने के बाद कृषि अनुसंधान केंद्र में साइंटिस्ट बनकर अपना कॅरिअर बना सकते हैं। इसके अलावा बीएससी के बाद कई सारे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। एग्रीकल्चर विषय में ही आप कोई सब्जेक्ट चुनकर पीएचडी भी कर सकते हैं। पीएचडी के बाद सरकारी एग्रीकल्चर कॉलेज में अपना कॅरिअर बना सकते हैं।

प्रश्न: आईएएस की तैयारी कैसे की जाए। सचिन, सरमथुरा।

उत्तर: सबसे पहले तो आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करें। इसके साथ-साथ ही आईएएस परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दें। तैयारी के लिए अपनी रुचि के मुताबिक विषयों का चयन करें। अच्छे लेखकों की पुस्तकों का अध्ययन करने के साथ-साथ पिछली कक्षाओं में पढ़ाए गए विषयों का भी रिवीजन करते रहें। इसके अलावा सामान्य ज्ञान व आईएएस परीक्षा के लिए चुने विषय का गहराई आैर एकाग्रता के साथ अध्ययन करें। सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स की जानकारी के लिए प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने की आदत डालें। इसके साथ-साथ ही अपना आत्मविश्वास भी बढ़ाएं। इस परीक्षा के लिए विषय वहीं चुनें जो आपको सबसे अच्छे लगते हैं और जिन पर आपकी अच्छी कमांड हो।

प्रश्न: बीएससी के बाद जॉब के लिए फील्ड बताएं।

विशंभर बघेला, बसईनवाब।

उत्तर: आजकल जॉब तो हर फील्ड में है। बस आपको यह सोचकर तय करना है कि आप किस फील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। इसके लिए आप अपनी रुचि बताकर किसी से सलाह-मशविरा भी कर सकते हैं। वैसे भी अब किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा देनी पड़ती है। परीक्षा की तैयारी के लिए आपको मेहनत भी करनी होगी। किसी दवा कंपनी में एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) बनने के लिए आपको इंग्लिश की नॉलेज होना बहुत जरूरी है। इसके लिए दवा कंपनियां अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराती हैं। इसमें अप्लाई करने के बाद इंटरव्यू होता है।

प्रश्न: सेकंड ग्रेड शिक्षक परीक्षा की तैयारी कैसे करूं। विवेक कुमार तिवारी, चिलाचौद बाड़ी।

उत्तर: सेकंड ग्रेड शिक्षक बनने के लिए आप सबसे पहले तो परीक्षा के लिए अपनी पसंद के विषयों का चयन करें और उनको अच्छे से याद करें। इसके बाद परीक्षा के लिए भी उन्हीं विषयों को चुनें जिनकी आपने तैयारी की है। पिछले वर्षों में हुई परीक्षाओं के पेपर्स का भी ध्यानपूर्वक अध्ययन करें। वहीं ध्यान दें कि पिछले वर्षों में किस-किस विषय के लिए कितनी-कितनी पोस्ट निकली थीं। तैयारी के लिए आप अपना टाइम टेबल भी तय करें और विषय विशेषज्ञ से भी परामर्श करें। आप कोचिंग क्लास भी ज्वाइन कर सकते हैं।

प्रश्न: आरएएस परीक्षा की तैयारी करने का तरीका बताएं। राजकुमार शर्मा, धौलपुर

उत्तर: इसके लिए पिछले वर्ष के पेपरों की ठीक तरह से स्टडी करें। इसके अलावा स्मार्ट तरीके से तैयारी करें। स्मार्ट वर्क का मतलब है कि स्टडी करने के साथ-साथ उनके नोट्स भी बनाते चले। कारण है कि परीक्षा की तैयारी के लिए जब कोई भी सब्जेक्ट रटा जाता है तो अक्सर परीक्षा देते समय वह दिमाग से निकल जाता है। इसलिए जब लिखकर भी तैयारी करेंगे तो वह मानस पटल पर लंबे अर्से तक याद रहेगा। इसके अलावा एनसीईआरटी की बुक्स का भी अध्ययन करें। इस परीक्षा के लिए प्री की तैयारी के साथ-साथ मेंस पर भी फोकस करें।

प्रश्न: प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए क्या करूं।

रामकुमार मनियां,

उत्तर: सबसे पहले तो मन लगाकर अपना ग्रेजुएशन अच्छे नंबरों से पूरा करें। इसके बाद आरपीएससी की तैयारी करें। आरपीएससी में आप उन्हीं विषयों का चुनाव करें, जो आपको सबसे अच्छे लगते हैं और आपकी कमांड भी उन पर अच्छी हो। यह सारी तैयारी आपको यह भी सामने रखकर करनी होगी कि आप प्रशासनिक सेवा के किस फील्ड में जाना चाहते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी सिलेबस के अनुसार करें। पुराने प्रश्नपत्रों का भी अध्ययन करें। 

No comments:

Post a Comment