मोबाइल से अंग्रेजी सीखने का तरीका
आपको गूगल play store पर ऐसे बहुत सारे मोबाइल ऐप मिल जायेंगे जिनमे से एक अच्छा ऐप आप अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर सकते है और अपने मोबाइल से इंग्लिश सीख सकते हैं।
स्मार्टफोन में इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप Hello English ऐप है जिसे सबसे ज्यादा लोग स्मार्टफोन में इंग्लिश सीखने के लिए इस्तेमाल करते है ये एक बहुत अच्छा ऐप है जिसे आप play store से download कर सकते हैं।
इसके अलावा भी ऐसे कई ऐप है जिनकी सहायता से आप अपने मोबाइल के माध्यम से आसानी से इंग्लिश सीख सकते है जैसे की Duolingo ऐप, इस ऐप को अगर भाषाएं सीखने का डाबा कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि इस ऐप की मदद से आसानी से हिंदी से इंग्लिश सीख सकते हैं।
पर अगर आप इंडिया से है तो आपके लिए Hello English app अच्छा रहेगा क्योंकि इस ऐप को खासतौर पर इंडियन लोगों के लिए बनाया गया है इतना ही नहीं इस ऐप को इंडियन स्टार्टअप ने ही बनाया है इस ऐप की मदद से वो लोग भी इंग्लिश सीख सकते है जिन्हें बिलकुल भी अंग्रेजी नहीं आती हैं।
अगर आप स्मार्टफोन उपयोगकर्ता है तो आपको स्मार्टफोन से इंग्लिश सीखने के लिए हेल्लो इंग्लिश ऐप को जरुर इनस्टॉल करना चाहिए क्योंकि इस ऐप की मदद से आप ठीक उसी तरह इंग्लिश सीख सकते है जैसे एक टीचर आपको पढ़ाता है।
Hello English ऐप पर आपको कुछ मिनट lession पढ़ना है और प्रेक्टिस करनी है उसके बाद ये ऐप आपका एग्जाम लेगा अगर आप exam में पास हो जाते है तो आपको नया पाठ पढ़ने और याद करने के लिए देता है।
इस तरह आप कुछ ही महीनों में अच्छी इंग्लिश सीख सकते है साथ ये ऐप हिंदी में और free है इस ऐप पर कई टीचर आपकी सहायता करने करने के लिए मौजूद है। अगर आपको कोई प्रॉब्लम हो तो आप किसी टीचर की मदद ले सकते हैं और अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे वाले स्टेप्स फॉलो करें।
Hello English App Mobile Me Kaise Install Kare
सबसे पहले अपने मोबाइल में google के play स्टोर को ओपन करें और Hello English टाइप करके search करें। सर्च करने पर आपको Hello English: Learn English नाम से ऐप मिल जाएगा इस पर क्लिक करें।
Step 1:
Hello English ऐप पर क्लिक करने के बाद इस ऐप का home page खुल जाएगा, यदि आप इस ऐप को इनस्टॉल करना चाहते है तो Install बटन पर क्लिक करें।
इनस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद ये (जो मैंने नीचे वाले स्क्रीनशॉट में दिखाया है!) page आएगा इसमें नीचे कोने में ACCEPT button पर क्लिक करें।
Step 2:
बस एक्सेप्ट बटन पर क्लिक करते ही ये ऐप इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा और आपको installing प्रोसेस भी दिखाई देगी। आप नीचे वाली स्क्रीनशॉट से और अधिक समझ सकते हैं।
कुछ ही मिनट या सेकंड में ये ऐप इनस्टॉल हो जाएगा, इस तरह आप आसानी से इस ऐप को अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते हैं। अब आपके दिमाग ये ख्याल आ रहा होगा की इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करें।
अगर आप ऐसा सोच रहे है तो आप आसनी से इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं आईये जानते है की Hello English app से इंग्लिश कैसे सीखें।
Hello English App Se English Kaise Sikhe
Step 1:
अगर आपने इस तरह अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को इनस्टॉल कर लिया है तो इस ऐप को ओपन करें! ओपन करने के बाद ये ऐप आपको भाषा चुनने के लिए कहेगा।
Step 2:
अगर आप हिंदी से इंग्लिश सीखना चाहते है तो हिंदी से इंग्लिश चुन सकते है।
भाषा चुनने के बाद आपको ये ऐप अपने लिए एक profile फोटो चुनने के लिए कहेगा, अपने लिए एक profile फोटो चुन लें।
Step 3:
Profile फोटो चुनने के बाद ये ऐप आपसे पूछेगा की आप अंग्रेजी क्यों सीखना चाहते है और आपके सामने कई सारे आप्शन होंगे जैसे की आप जॉब के लिए सीखना चाहते है या विदेश जाने के लिए इंग्लिश सीखना चाहते है या आप बच्चों को अंग्रेजी सीखाने के लिए अंग्रेजी सीखना चाहते है या आप better social life के लिए इंग्लिश सीखना चाहते हैं या आप इंग्लिश फिल्मों का मजा लेने के लिए अंग्रेजी सीखना चाहते है! जिसके लिए भी आप English सीखना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और नीचे NEXT बटन पर क्लिक करें।
Step 4:
Next पर क्लिक करने के बाद अपना नाम दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।जैसे ही आप अपना नाम डालने के बाद next पर बटन पर क्लिक करोगे तो ये ऐप आपको hello मैसेज देगा और उसके बाद आप शुरू कर सकते हैं।
इस तरह आप Hello English app को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है और इंग्लिश सीखने की आज से ही शुरूआत कर सकते हैं! आपको ये भी पता चल गया होगा की Hello English App का इस्तेमाल कैसे करें।
निष्कर्ष
तो, इस ऐप को आप अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके अपने स्मार्टफोन की मदद से इंग्लिश सीख सकते है अगर आपको कोई समस्या आये तो मुझे कमेंट में बता सकते हैं।
अगर आपको इस पोस्ट में इंग्लिश सीखने के लिए ऐप अच्छा लगे या आप इससे अच्छा कोई और ऐप जानते है जिससे अंग्रेजी सीख सकते हैं तो उसके बारे में कमेंट में बता सकते हैं।
No comments:
Post a Comment